सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं

Post a Comment

सॉफ्टवेयर किसे कहते है

अकेला हार्डवेयर कोई विशेष गणना या हेरफेर नहीं कर सकता है। बिना निर्देश दिए कि उसे क्या करना है। ये निर्देश हार्डवेयर को सॉफ़्टवेयर की सहायता से दी जाती हैं। सॉफ्टवेयर, उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के बीच इंटरफेस के रूप में कार्य करता है।

सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को प्रोग्रामर द्वारा कोडिंग की मदद से तैयार किया जाता है। सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आंतरिक भाग होता है जिसे हम छू नहीं सकते है। इसे हम कम्प्यूटर की आत्मा भी  है। सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर एक निष्क्रिय मशीन होता है। 

सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है

सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते है सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लीकशन सॉफ्टवेयर और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर । यहाँ पर सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में एक सक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत है। 

सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं

सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का आधार होता है। यह कंप्यूटर को एक्सेस करने में सहायता प्रदान करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को ओपन करते ही आपको जो आउटपुट दिखाई देता है वह सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है।

ज्यादातर विंडवो ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में बय डिफाल्ट सेट होता है। इसके अलावा लिनक्स और एप्पल की ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस प्रमुख है। 

आपको ये तो पता ही होगा की कम्प्यूटर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में ज्यादा उपयोग मिक्रोसॉट ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है तो मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ। निचे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी वर्जन और लांच डेट दिया गया है। 

सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं
computer software window 10 logo 
windows version Release date
Windows 1.0 1985
Windows 1.2 1987
Windows 2.10 1988
Window 3.0 1990
Window 3.1  1992
Windows 3.2  1993
Window 95  1995
Window 98 1998
Window 2000 2000
Window XP 2001
Window vista  2006
Window 7 2009
Window 8  2012
Window 10 2015
Related Posts

Post a Comment