आज हम बात करने वाले है डीजल मैकेनिक कोर्स में प्रयोग होने वाले नापने वाले औजार के बारे में इस पोस्ट को लिखने से पहले मैंने आपके लिए इसी से रिलेटेड और भी दो पोस्ट लिखें हैं जिसमें मैंने आपको बताया है स्टील फुट रूल के बारे में और स्टील मेजरिंग टेप के बारे में इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कैलिपर के बारे में इससे पहले हम इसके बारे में डिटेल से जाने चलिए जानते हैं यह होता क्या है ?
कैलिपर्स क्या होता है
जैसे की आप जानते ही है की किसी डीजल मशीन में या किसी भी प्रकार के ऐसे मशीन में कई ऐसे पार्ट लगे होते हैं जिसके नाप लेने में साधारण स्टील टेप का उपयोग नहीं किया जा सकता है और यह बहुत ही कठिन कार्य होता है कई जगह तो ऐसे होते हैं जहां पर टेप को भी नहीं घुसाया जा सकता है और ऐसे भी जगह होते हैं
जहां पर अगर माप लेने में थोड़ी भी चूक अगर हमसे होती है तो वह पार्ट खराब हो सकता है और साथ ही अगर वह पार्ट मशीन से ही जुड़ा हो तो वह मशीन पूरा खराब हो सकता हैं। इसी से बचने के लिए इस प्रकार के कैलिपर्स का प्रयोग किया जाता है। किसीे गोले अथवा खोखले जॉब की साधारण माप लेने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
कैलिपर्स किस पदार्थ के बने होते है
इस प्रकार के कैलिपर्स का निर्माण स्टेनलेस स्टील से किया जाता है जिससे यह बहुत ही सख्त होता है और यह स्तेन लेस होता है यानी की तन्यता नहीं होती है। इस प्रकार के मैपिंग टूल से किस प्रकार नाप लिया जाता है ?
इस प्रकार के टूल से माप लेने के लिए इसमें जो दो टांगें होती हैं उनका प्रयोग किया जाता है और साथ ही जब हम माप लेते हैं तो इन दोनों टांगों का प्रयोग करके ही इसका माप लिया जाता है इनके टांगों को फैलाया जाता है और दोनों टांगों को जॉब से स्पर्श कराया जाता है जिससे उनकी दुरी या गेप का पता हमें चल जाता है। इस दुरी को स्टील फुट रॉड के ऊपर दर्शाया जाता है या पढ़ा जा सकता हैं।
नाप लेते समय क्या सावधानी बरतना चाहिए
इस प्रकार के टूल का प्रयोग इस प्रकार से करना चाहिए की यह जॉब से ज्यादा रगड़ ना खाये और ज्यादा ढीला भी ना रहे और न ही ज्यादा कड़ा न हो इससे जो माप लेते हैं उसे स्टील फुट रूल के द्वारा पढ़ा जाता है। यह दो प्रकार का होता है -
- आउट साइड कैलिपर्स
- इन साइड कैलिपर्स