वेबसाइट क्या है - what is website in hindi

वेबसाइट के बारे में अपने तो सुना ही होगा आपको वेबसाइट क्या है ये काम कैसे करता है और आप फ्री पर्नल वेबसाइट कैसे बना सकते है ये सब बताने वाला हूँ।

आज कल सभी मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर चलते है। उसमे आप इंटरनेट चलते होंगे। सर्च करते है तो वह किसी पेग में ले जाता है वह वेबसाइट होता है इंटरनेट वेबसाइट का बहुत बड़ा संग्रह होता है जहा लाखो इन्फॉर्मेशन होता है। चाहे वीडियो देखना हो या कोई जानकारी पड़ना हो आप इंटरनेट का यूज़ करते होंगे।

वेबसाइट क्या है


इंटरनेट पर वेबपेज के समूह को वेबसाइट कहते है जो एक दूसरे से लिंक द्वारा जुड़े होते है। वेबसाइट कई प्रकार के होते है। न्यूज़ वेबसाइट मूवी वेबसाइट ईकॉमर्स वेबसाइट आपस स्टोर वेबसाइट इसके अलावा और भी कई प्रकार के वेबसाइट होते है। जो किसिस वेब सर्वर पर स्टोर होते है।

वेबसाइट का एक यूनिक url होता है। जो वेबसाइट का पता होता है। ये पोस्ट आप पढ़ रहे है ये भी वेबसाइट का पार्ट है जिसे वेब पेग कहा जाता है।

वेबसाइट क्या है what is website in hindi

वेब साइट को ओपन करने के लिए इंटरनेट का होना बहुत जरुरी होता है और साथ में वेब ब्रॉउजर का जहा पर आप किसी जानकारी को सर्च करते है। chrome firefox mozilla opera mini ये सभी ब्रॉउज़र है जिसके मददत से वेबसाइट तक पंहुचा जाता है।

वेब पेज क्या है

वेब पेग html डॉक्युमेंट होता है जिसे ब्रॉउजर द्वारा पढ़ा जाता है और उसे सामन्य पेग में कन्वर्ट करता है। जिसमे सामन्य टेक्स्ट के साथ इमेज वीडियो ऑडिओ लिंक और ग्राफिक होता है। इसके अलावा अन्य सामग्री भी हो सकते है।

webpage को html document भी कहा जाता है। html लैग्वेज के अलावा अन्य programing लैंग्वेज में बनाया जा सकता है जैसे xml php javascript आदि।

दुनिया का पहला वेबपेज Sir Tim Berners Lee द्वारा सन 1991 में बनाया गया था। जिसे html का यूज़ करके बनाया गया था। webpage दो प्रकार के होते है static webpage  और dynemic webpage

 वेबसाइट के के फायदे 

इंटरनेट में जितने  वीडियो  जानकारी न्यूज़ है वे किसी न किसी वेबसाइट में स्टोर होते है। इसका मतलब यह है की इंटरनेट बिना वेबसाइट के अधूरा है। वेबसाइट को एक साथ कई लोग खोल सकते है किसी भी स्थान से। वेबसाइट को सीएएम खर्चे में बनाया जा सकता है। वेबसाइट में आसानी से जानकारी उपलोड किया जा सकता है। वेबसाइट कंप्यूटर और मोबाइल से आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

वेबसाइट कैसे बनाये 

गूगल  द्वारा आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है  आपके पास gmail अकॉउंट का होना आवश्यक होता है। पहले गूगल में blogger टाइप करे जो पहला लिंक मिलगा उसे क्लीक करे उसके बाद आपको वेबसाइट बनाने के लिए title देना होगा जो आप वेबसाइट का नाम रखना चाहते है। उसके बाद address में वेबसाइट का url रखना चाहते है उसे टाइप करे। फिर  थीम सेलेक्ट करे। आपका वेबसाइट जायेगा। उसके बाद post में जाकर नई पोस्ट ऐड  सकते है।

इसके अलावा आप वर्डप्रेस फ्री में वेबसाइट भी बना सकते है। यदि आप  प्रोफेसनल वेबसाइट बनाना तो आपको पैसे खर्च करने होंगे।  डोमेन और होस्टिंग  लिए  बाद आपको कोडन भी आना चाहिए। नहीं तो आप वेब डेवलपर हायर कर सकते है।

ऑनलाइन सर्च इंजन

सर्च इंजन एक प्रकार का प्रोग्राम है जो इंटरेनट केलिए महत्वपूर्ण है इसके बिना कोई भी जनकरी प्राप्त करना कठिन है। इसमें कोई जनकरी प्राप्त करना है तो आप एक वर्ड टाइप कर देते है और सर्च इंजन आपको रिजल्ट दिखाता है। बिना सर्च इंजन के जानकारी प्राप्त करना मुस्किन होता है उसके लिए आपको किसी वेबसाइट का url का पता होना आवश्यक होता है जबकि सर्च इंजन में जो जानकारी आपको चाहिए उसे टाइप करना होता है और आपके सामने वेबसाइट का लिंक आ जाता है।
Rajesh patel
नमस्कार मेरा नाम राजेश है। मैं इस वेबसाईट के मध्यम से जो मेरे पास थोड़ी जानकारी है। उसे लोगो तक शेयर करता हूं।
Related Posts

Post a Comment