मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र

Post a Comment

1. नगर निगम को मोहल्ले की सफाई के लिए आवेदन पत्र है।

प्रति, 

नगर प्रबंधक / नगर आयुक्त / कार्यकारी अधिकारी, नगर निगम।

भोपाल, मध्यप्रदेश 

विषय - मोहल्ले की सफाई न होने के संबंध में आवेदन पत्र।

महोदय, 

निवेदन है कि हम वार्ड नंबर 10 भोपाल मध्यप्रदेश के निवासी हैं। हमारे मुहल्ले में जगह-जगह गंदगी मिलना आम बात हो गई है। जगह-जगह कचरे के ढेर हैं।नालियां गंदे पानी से भरी रहती हैं। कचरा नहीं उठने के कारण सड़कों से बदबू आती है। गंदगी के कारण सड़क पार करना भी मुश्किल हो रहा है।

अतः महोदय से अनुरोध है कि नगर के नियुक्त कर्मचारियों को हमारे मोहल्ले की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए जाये। सफाईकर्मी सप्ताह में केवल एक दिन यहाँ की सफाई करते हैं। अतः आप नियमित रूप से सफाई के लिए आदेश देने की कृपा करे।

भवदीय 

क्षेत्र के निवासी

दिनांक 01.08.2023


2. मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र - 

सेवा में,

आयुक्त

नगर निगम रायपुर

आज़ाद चौक रोड छोटापारा, जनता कॉलोनी, रायपुर

विषय: मोहल्ले की सफाई हेतु आवेदन पत्र

प्रिय महोदय,

मैं हमारे इलाके की गंदगी की स्थिति के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ। पिछले कुछ हफ़्तों से सड़कों पर कूड़ा जमा हो रहा है और नालियाँ जाम हो गई हैं, जिससे निवासियों को असुविधा हो रही है। इस स्थिति के कारण दुर्गंध, कीटों का प्रसार और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां पैदा हो गया है।

निवासियों द्वारा सफ़ाई बनाए रखने के लिए बार-बार किए गए प्रयासों के बावजूद, नगर निगम की ओर से नियमित रूप से कूड़ा संग्रह और नाली सफ़ाई सेवाओं की कमी ने स्थिति को और खराब कर दिया है। बरसात का मौसम नजदीक आने के साथ ही जलभराव की भी चिंता है, जिससे समस्या और बढ़ सकती है।

उपर्युक्त को देखते हुए, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ कि हमारे इलाके की तत्काल सफाई की व्यवस्था करें। हमें विश्वास है कि आप इस मामले को सुलझाने के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगे।

सादर,

नाम - राजेश शर्मा एवं मोहला वाशी

पता - पंडरी डाकघर रायपुर, छत्तीसगढ़, 492004 

दिनांक: 10-09-2024

Related Posts

Post a Comment