मित्र को बधाई पत्र लिखिए - mitr ko badhai patr likhie

मित्र को बधाई पत्र लिखिए - mitr ko badhai patr likhie

रायपुर

दिनांक 30/11/2023

प्रिय मित्र, चन्द्रावार

आज प्रातः उठते ही मैंने समाचार-पत्र पढ़ने को हाथ में लिया कि सबसे पहले छात्र संघ के चुनाव परिणामों पर दृष्टि पड़ी। जब मैंने पूरा समाचार पढ़ा और तुम्हारा नाम सी. एम. डी. कॉलेज छात्र संघ के चुनाव में विजेता के रूप में देखा तो मेरा हृदय आनन्द और खुशी से झूम उठा। तुम्हारी इस विजय के लिए, हार्दिक बधाई स्वीकार करना।

मैं कामना करता हूँ कि भविष्य में भी तुम जीवन के अन्य क्षेत्रों में सदैव विजयी बनो और गगनचुम्बी चरित्र का निर्माण करो।

पुनः बधाई के साथ।

तुम्हारा हृदयाभिन्न राजेश शर्मा

Related Posts