ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र

ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र लिखने के लिए अक्सर परीक्षा मे आता हैं। यदि आपके मोहल्ले मे यह समस्या आ रही हैं तो आप अपने जिलाधीश को इस बारे मे पत्र लिख सकते हैं। जिसका प्रारूप नीचे दिया गया हैं। आप अपने अनुशार बदलाव कर सकते हैं।

ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र

प्रति,

जिलाधीश महोदय

रायपुर, छत्तीसगढ़

विषय -  ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

        विनम्र निवेदन है हाल ही मे हमारी 12 वी और 10 वी की परीक्षा हैं। हमारी कालोनी मे बिना रोक टोक के ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाए जा रहे हैं। जिसके कारण हमारे अध्ययन में मुस्किल आ रही हैं। हमने वहाँ जाकर स्पीकर बंद करने को भी कहा पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। 

अतः आप ही हमारी सहायता कर सकते हैं। इसके कारण हजारों विद्यार्थियों का भविष्य बदल सकता हैं। हम चाहते हैं की परीक्षा काल के समय ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगा दिया जाय। 

धन्यवाद!


भवदीय

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रायपुर 

महेंद्र कुमार

पता - शंकर नगर समता कालोनी रायपुर 

दिनांक – 05/8/2022

ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र (प्रारूप 2)

परीक्षा - काल में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने के सम्बन्ध में जिलाधीश को एक शिकायती पत्र लिखिए। 

प्रति,

जिलाधीश महोदय,
रायपुर (छ. ग.)

विषय - परीक्षा - काल में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने के सम्बन्ध में। 

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि आजकल बोर्ड की परीक्षाएँ चल रही हैं। हम सभी अपनी-अपनी परीक्षा की तैयारी में अध्ययनरत हैं, परन्तु शहर में जोर-जोर की आवाज में लाउडस्पीकर बजते रहते हैं जिससे हम लोगों के अध्ययन में व्यवधान पड़ता है। कृपया शहर में परीक्षा अवधि में लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबन्ध लगाकर हमारी सहायता करने का कष्ट करें। हम आपके बहुत आभारी रहेंगे। 

दिनांक - 25-09-2022 

प्रार्थीगण
राष्ट्रीय उ. मा. वि. रायपुर  के छात्र

Related Posts