मातृभाषा किसे कहते हैं

मातृभाषा - मातृभाषा से तात्पर्य उस भाषा से है जहाँ हमने जन्म ग्रहण किया है। अपने घर में जिस भाषा का प्रयोग होता है, उसे मातृभाषा कहा जाता है। भिन्न-भिन्न प्रान्तों एवं देशों की भाषाएँ अलग-अलग होती हैं। वहाँ पर प्रयुक्त भाषा ही उस देश की मातृभाषा होती है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार आदि राज्यों में हिन्दी का प्रयोग होता है। 

अत: वहाँ की मातृभाषा हिन्दी है। महाराष्ट्र में मराठी, बंगाल में बंगाली, गुजरात में गुजराती उन प्रदेशों की मातृभाषा है । हिन्दी भाषा के भी कई रूप हैं - अवधी, ब्रज, भोजपुरी, पूर्वी हिन्दी, पश्चिमी हिन्दी आदि । इन प्रदेशों की भाषाएँ इन प्रदेशों के निवासियों की मातृभाषा है।

इस प्रकार स्पष्ट है कि मातृभाषा - वह भाषा है जिसका प्रयोग वहाँ के रहने वाले के द्वारा किया अथवा जिस भाषा का प्रयोग घर में रहने वाले सदस्यों के द्वारा होता है, उसे ही मातृभाषा कहा जाता है।

Related Posts

There is no other posts in this category.